पटना

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर उठाया बड़ा कदम, स्पेशल विमान से आयेगी रेमडेसिविर दवा


पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। हर वह कदम उठा रही है, जो जनहित में है। अब कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने रेमडेसिविर दवा के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अहमदाबाद से दवा मंगाने का आदेश दिया है। सीएमओ बिहार की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से 14000 रेमडेसिविर दवा शीघ्र लाने का आदेश दिया है।

दरअसल, लोगों में यह घर कर गया है कि कोरोना में रेमडेसिविर दवा काफी फायदेमंद हैं। हालांकि कुछ डॉक्टरों ने कहा है कि सबके लिए यह दवा जरूरी नहीं है। इसके बाद भी पटना के तमाम बड़े अस्पतालों में रेमडेसिविर दवा लिखे जाने की चर्चा है। यहां तक कहा जा रहा है कि चार से पांच हजार का यह इंजेक्शन ब्लैक में हजारों हजार में बिक रहा है। कोई इसे 20 हजार तो कोई 40 हजार में ले रहा है।

इसे देखते हुए अब बिहार सरकार ने रेमडेसिविर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आदेश दिया है कि अहमदाबाद से 14000 रेमडेसिविर दवा को विशेष विमान भेजकर तुरंत मंगाया जाए।