- लखनऊ,: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस, बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने जातिवाद के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़कर राज्य को दंगे की आग में झोंका है। सत्ता स्वार्थ के लिए इन्होंने प्रदेश को माफियाओं को गिरवी रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में आज कोई माफिया सिर उठाकर नहीं निकल सकता। मुख्यमंत्री ने ये बातें लखनऊ में भाजपा सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में कहीं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए समाज को बांटा है। उसके सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है। उन लोगों को समाज ने आने वाले समय में इतिहास के गर्त में डालने में भी समाज ने संकोच नहीं किया है।