News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

IND vs PAK : जसप्रीत बुमराह संग सिराज ने भी पकड़ी लय 6 ओवर बाद पाकिस्तान 28/0


India vs Pakistan : भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का 12वां मैच खेला जा रहा है।भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया

भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में केवल एक बदलाव किया है। भारतीय टीम ने शुभमन गिल को ईशान किशन की जगह शामिल किया है। पाकिस्‍तान ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

वनडे विश्व कप के इतिहास में आजतक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भी बरकरार रखना चाहेगी।

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में खेले दोनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद रोहित की पलटन ने अफगानिस्तान को आसानी से हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 345 रन का लक्ष्य चेज करते हुए जीत का स्वाद चखा था।

IND vs PAK Playing 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग 11 – इमाम उल हक, अब्‍दुल्‍लाह शफीक, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्‍मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।

14 Oct 20232:31:08 PM

IND vs PAK Live Score: 6 ओवर बाद पाकिस्तान 28/0

छह ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 28 रन लगा दिए हैं। सिराज का यह ओवर अच्छा रहा है, जो उनको काफी आत्मविश्वास देगा।

14 Oct 20232:24:45 PM

IND vs PAK Live Score: बुमराह का मेडन ओवर

जसप्रीत बुमराह 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। बुमराह ने पारी का पांचवां ओवर मेडन फेंका है। इमाम उल हक के बल्ले पर बुमराह ने इस ओवर में पूरी तरह से लगाम लगाई।

14 Oct 20232:20:21 PM

IND vs PAK Live Score: पहले विकेट की तलाश में भारत

4 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन लगा दिए हैं। अब्दुल शफिक 10 और इमाम उल हक 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है।

14 Oct 20232:10:56 PM

IND vs PAK Live Score: बोल रहा इमाम का बल्ला

इमाम उल हक का बल्ला सिराज के खिलाफ दूसरे ओवर में जमकर बोल रहा है। इमाम ने दूसरे ओवर में तीन चौके जमाए और अब पाकिस्तान का स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 16 रन लग गए हैं। इमाम 12 पर पहुंच गए हैं।

14 Oct 20232:07:39 PM

IND vs PAK Live Score: पहले ओवर के बाद पाकिस्तान 4/0

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चौका जमाने के साथ ही अब्दुल शफिक ने पाकिस्तान और अपना खाता खोल लिया है। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान 4/0।

14 Oct 20231:56:26 PM

IND vs PAK Live: राष्‍ट्रगान के लिए दोनों टीमें तैयार

दोनों टीमों का राष्‍ट्रगान चल रहा है। पहले पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रगान बजा।

/

14 Oct 20231:49:46 PM

IND vs PAK Live Score: बाबर आजम ने टॉस के बाद क्‍या कहा

हम भी पहले फील्डिंग करना पसंद करते। हमने दो अच्‍छी जीत दर्ज की। लय हमारे पक्ष में है और हम इसे जारी रखना चाहेंगे। स्‍टेडियम पूरा दर्शकों से भरा हुआ है। हम हर एक मौका का आनंद उठा रहे हैं और बस आनंद लेना चाहते हैं। हमें मैदान पर अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा। हमारा अभ्‍यास सत्र अच्‍छा रहा है। हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

/

14 Oct 20231:46:47 PM

IND vs PAK Live: रोहित शर्मा ने टॉस के बाद क्‍या कहा

 यह हमारा सपना है। हम सभी इसका अनुभव लेने वाले हैं। पिच में ज्‍यादा बदलाव नहीं होना है। ओस भी पहलु है तो हम लक्ष्‍य का पीछा करना बेहतर समझते हैं। हम सर्वश्रेष्‍ठ करने का प्रयास करते हैं। यह सबसे जरूरी है कि आप खुद को रिलेक्‍स रखे। शुभमन गिल की ईशान किशन की जगह वापसी हुई है। ईशान के लिए महसूस कर रहा हूं। उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन किया, लेकिन गिल हमारे लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं।

/

14 Oct 20231:40:02 PM

IND vs PAK Live: पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग 11

इमाम उल हक, अब्‍दुल्‍लाह शफीक, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्‍मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।

14 Oct 20231:38:08 PM

IND vs PAK Live: भारत की प्‍लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

14 Oct 20231:35:06 PM

IND vs PAK Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शनिवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 के 12वें मैच में टॉस जीतकर फील्डिंंग का फैसला किया है।

14 Oct 20231:30:50 PM

IND vs PAK Live Score: लाइफटाइम मोमेंट

भारतीय फैंस का क्रेज देखते ही बन रहा है।

/

14 Oct 20231:29:10 PM

IND vs PAK Live: इंडिया…इंडिया…

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में फैंस की दिलचस्‍पी देखते ही बन रही है।

/

14 Oct 20231:18:31 PM

IND vs PAK Live Score: इस ट्रॉफी के लिए चल रही लड़ाई

वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी को नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में रखा गया। पूरे स्‍टेडियम में भारत का तिरंगा लहरा रहा है। फैंस के बीच मुकाबले को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है।

/

14 Oct 20231:17:22 PM

IND vs PAK Live Score: अहमदाबाद में लहरा दो…

दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में दुनियाभर के फैंस इकट्ठा हुए हैं।

/

14 Oct 20231:16:08 PM

IND vs PAK Live: विराट कोहली का अंदाज

विराट कोहली महामुकाबले से पहले बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करने मैदान में आए। उन्‍होंने फैंस की तरफ देखकर अपना हाथ उठाया और उनका अभिवादन स्‍वीकार किया।

/

14 Oct 20231:00:50 PM

IND vs PAK Live: दिल थामकर बैठिए

दिल थामकर बैठिए। भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबले का इंतजार कुछ समय में समाप्‍त होने वाला है। कुछ ही देर में टॉस होगा। अहमदाबाद में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इकट्ठा हुए हैं। मैदान का माहौल जबरदस्‍त।

14 Oct 202312:20:30 PM

IND vs PAK Live: रोहित शर्मा का पाकिस्‍तान के खिलाफ रिकॉर्ड

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा से फैंस को आज पाकिस्‍तान के खिलाफ महामुकाबले में शतक की उम्‍मीद है। रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे वर्ल्‍ड कप में दो मैच खेले और 77.50 की औसत से 155 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 2019 वर्ल्‍ड कप में शतक जमाया था। इससे पहले 2015 वर्ल्‍ड कप में वो पाकिस्‍तान के खिलाफ 15 रन बनाकर आउट हुए थे।

14 Oct 202312:00:46 PM

IND vs PAK Live: आईसीसी रैंकिंग में भारत नंबर-1

आपको पता है न कि भारतीय टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज है। पाकिस्‍तान नंबर-2 पर काबिज है। ऐसे में आज दुनिया की दो सबसे शक्तिशाली टीमों का मुकाबला वर्ल्‍ड कप में होने जा रहा है। किसी भी एंगल से यह मैच फैंस को रोमांचित करने से चूकने वाला नहीं लगता।

14 Oct 202311:56:44 AM

IND vs PAK Live: विराट कोहली के पास तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

विराट कोहली ने वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 193 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे वर्ल्‍ड कप में पांच मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 313 रन बनाए हैं। कोहली को तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 121 रन की दरकार है। कोहली फिर वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

14 Oct 202311:19:35 AM

IND vs PAK Live: अनुष्‍का शर्मा अहमदाबाद पहुंची

टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा का समर्थन मिलेगा। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस भारत-पाकिस्‍तान मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। अनुष्‍का मैदान में विराट कोहली समेत भारतीय टीम की हौसला अफजाई करती हुई नजर आएंगी।

 

14 Oct 202310:40:42 AM

IND vs PAK Live: विराट का पाकिस्‍तान के खिलाफ रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ 3 मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है। 2011 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में कोहली ने 9 रन बनाए थे। 2015 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ कोहली ने एडिलेड में 107 रन बनाए थे। 2019 वर्ल्‍ड कप में कोहली ने 77 रन की पारी खेली थी। वैसे, कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कुल 15 वनडे खेले, जिसमें 55.16 की औसत से 662 रन बनाए। इसमें तीन शतक शामिल हैं।

14 Oct 20239:49:44 AM

IND vs PAK Live: कौन होगा आज गेम चेंजर

भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबले में आज कौन गेम चेंजर साबित हो सकता है। इंग्‍लैंड को 2019 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान इयोन मोर्गन का मानना है कि जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर साबित होंगे। बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप 2023 में अब तक 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

14 Oct 20239:19:33 AM

IND vs PAK Live: क्‍या शुभमन गिल की होगी वापसी

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल डेंगू से उबर गए हैं। पाकिस्‍तान के खिलाफ हाई वोल्‍टेज मैच में शुभमन गिल की वापसी पर सस्‍पेंस बना हुआ है। हालांकि, भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपडेट दी थी कि गिल 99 प्रतिशत फिट हैं। अगर शुभमन गिल की प्‍लेइंग 11 में वापसी होती है तो फिर किसे बाहर बैठना पड़ेगा? जानकारों का कहना है कि भारतीय टीम के पास केएल राहुल के रूप में अच्‍छा विकेटकीपर बल्‍लेबाज मौजूद है तो हो सकता है कि ईशान किशन या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

14 Oct 20239:16:48 AM

अमरोहा में कलाकार ने भारत-पाक मैच को लेकर बनाया सुंदर चित्र

अमरोहा में कलाकार ने भारत-पाक मैच को लेकर बनाया सुंदर चित्र

यूपी के अमरोहा में कलाकार जहूब खान ने आज अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच को लेकर 15 फीट लंबा चारकोल चित्र बनाया है।

14 Oct 20238:48:23 AM

IND vs PAK Live कानपुर में भारत की जीत के लिए हुई पूजा

यूपी के कानपुर में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले पूजा की और भारत की जीत के लिए प्रार्थना की।

14 Oct 20238:21:07 AM

IND vs PAK Live भारतीय टीम को स्पोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर

भारत-पाकिस्तान के बीच आज विश्व कप मैच खेला जाना है। इस बीच टीम को स्पोर्ट करने के लिए  पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जो हम सभी चाहते हैं।

14 Oct 20237:15:22 AM

टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने में जुटे क्रिकेट प्रशंसक

महाराष्ट्र: नागपुर में क्रिकेट प्रशंसक आज पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मैच से पहले टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने में जुटे।

14 Oct 20236:42:45 AM

इन तीन के अलावा सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी पहली बार भारत आए

पाकिस्तानी टीम के तीन क्रिकेटर कप्तान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज इससे पहले भारत का दौरा कर चुके हैं। तीनों 2016 का टी-20 विश्व कप खेलने आई टीम के सदस्य थे। इन तीनों के अलावा सभी पहली बार भारत आए हैं।

14 Oct 20235:50:04 AM

टीम इंडिया का अहमदाबाद में अबतक का रिकॉर्ड

भारत ने अहमदाबाद में अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में टीम के हाथ जीत लगी है। वहीं, 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

14 Oct 20233:52:04 AM

आज भारत और पाकिस्तान विश्व कप में आठवीं बार टकराएंगे, पिछले सात मुकाबले में इंडिया को मिली जीत

दनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत-पाकिस्तान विश्व कप में आठवीं बार आपस में टकराएंगे। विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सात मुकाबलों में इतिहास गौरवशाली रहा है। पिछले सात मुकाबले टीम इंडिया ने जीते

14 Oct 20231:56:15 AM

क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया

महाराष्ट्र: भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गुजरात के अहमदाबाद के लिए ट्रेन में चढ़ते समय क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया।

14 Oct 202312:40:23 AM

भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप का तीसरा मुकाबला

भारत-पाकिस्तान के बीच भारतीय धरती पर यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला है। इससे पहले दोनों 1996 में बेंगलुरु (क्वार्टर फाइनल) में और 2011 में मोहाली (सेमीफाइनल) में टकरा चुके हैं, जहां भारत जीता था।

13 Oct 202311:34:46 PM

IND vs PAK Live Score: सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान की अपेक्षा भारत का ज्यादा मनोबल बड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारतीय टीम ने जिस तरह अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं उससे भी भारत का आत्मविश्वास मजबूत होगा।

13 Oct 202310:10:49 PM

IND vs PAK Live Score: कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यानी 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में जमकर चौके-छक्के बरस सकते हैं। पिच में अच्छा बाउंस देखने को मिलता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है।

13 Oct 20239:20:32 PM

IND vs PAK Live Score: अहमदाबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

अहमदाबाद में भारत ने अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 10 में टीम के हाथ जीत लगी है। वहीं, 8 मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है।

13 Oct 20238:53:07 PM

IND vs PAK Live Score: फॉर्म में भारत के दिग्गज बल्लेबाज

भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक टीम के अनुभवी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अब तक टूर्नामेंट में जोरदार रहा है।

13 Oct 20238:52:02 PM

IND vs PAK Live Score: आखिरी भिड़ंत में पड़ी थी टीम इंडिया भारी

विश्व कप में  साल 2019 में भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत हुई थी और टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को 89 रन से हार का स्वाद चखाया था।

13 Oct 20238:50:38 PM

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान से आजतक नहीं हारा है भारत

भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप में अब तक कुल 7 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं और सातों बार जीत भारत के हाथ लगी है।