- ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ब्लैक फंगस मरीज की बेटी ने वीडियो जारी किया है जिसमें वह सीएम शिवराज सिंह चौहान से इंजेक्शन की मदद की अपील करती नजर आ रही है जिसके बाद कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने आगे आकर बेटी को ट्वीट के जिरए मदद का भरोसा दिलाया है।
सीएम शिवराज से वीडियो के जरिए बेटी ने Amphotericin B इंजेक्शन की तिलक के बारे में जिक्र किया है और अपने पिता की जान बचाने के लिए इस इंजेक्शन की मांग की है। वीडियो के जरिेए युवती सीएम के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी इंजेक्शन की व्यवस्था की गुहार लगा रही है।
इस वीडियो के जारी होते ही, प्रदेश के अस्पतालों के हालात पर सरकारी दावों की पोल खुल रही है। ग्वालियर में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ इंजेक्शन की कमी लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं ऐसे में कई ठग परिजनों से ठगी से भी बाज नहीं आ रहे।