पटना

सीतामढ़ी: डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को कोषांग गठित करने का दिया निर्देश


सीतामढ़ी (आससे)।  पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में  जिला स्तरीय  गठित कोषांगों के वरीय अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक हुई।  वरीय अधिकारियों को अपने-अपने संबधित कोषांगों के साथ  बैठक करने का  निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यो में थोड़ी भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, विधिव्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग सहित सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव में विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर अभी से ही सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। बैठक में नल-जल योजना, पक्की गली-नली योजना, आवास योजना, मनरेगा, सामुदायिक शौचालय योजना की समीक्षा की गई।

योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध करवाई की जाएगी।  निम्न प्रदर्शन करने वाले आवास सहायकों को कार्यमुक्त किया जाएगा।