Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

सीबीआइ ने शिलांग, गुवाहाटी, गुरुग्राम और बेंगलुरु में की छापेमारी, NHAI और जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के अधिकारी गिरफ्तार


नई दिल्ली, । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने असम में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजना (National Highway Road Project in Assam) में कथित अनियमितताओं के संबंध में शिलांग, गुवाहाटी, गुरुग्राम और बेंगलुरु में कई स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान सीबीआइ ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (GR Infra Projects) के कुछ अधिकारियों को हिरासत में लिया है। अब उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।  सीबीआइ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

महाप्रबधंकों और परियोजना निदेशकों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

सीबीआइ ने इस साल अप्रैल में NHAI के महाप्रबंधकों, परियोजना निदेशकों, प्रबंधकों और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें निजी व्यक्ति और निजी कंपनियां शामिल थीं। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2008-2010 के दौरान एनएच-06 के सूरत-हजीरा पोर्ट सेक्शन, एनएच-08 के किशनगढ़-अजमेर-ब्यावर सेक्शन और एनएच-02 के वाराणसी औरंगाबाद सेक्शन को एनएचएआइ द्वारा निजी कंपनियों की एक कंसोर्टियम को सौंपा गया था।