केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) की ओर से देश भर के केंद्रों पर 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2022 तक सीबीएसई 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके बाद, बीते दिन,07 को बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं अब उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे भी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर देगा। हालांकि अभी बोर्ड ने परिणाम की तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की है तो स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करते रहें, जिससे उन्हें रिजल्ट डेट की जानकारी मिल सके।
सीबीएसई दसवीं कंपार्टमेंट रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर, ‘ 10th Compartment Examination Results 2022’. लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, अब पूछे गए विवरण जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर डिटेल्स सबमिट करें। इसके बाद परिणाम देखें। अब नतीजों का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
साल में एक बार होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन मार्च-अप्रैल के महीने में किया जाएगा। वहीं यह परीक्षा, पिछले पैटर्न के अनुसार यानी कि साल में सिर्फ एक बार ही वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।