Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 साइंस विषय की परीक्षा समाप्त,


नई दिल्ली, । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत सेकेंड्री कक्षा की पहले चरण यानि टर्म 1 परीक्षाओं के अंतर्गत आज, 2 दिसंबर 2021 को साइंस विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की टर्म 1 साइंस विषय की परीक्षा का सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई और दोपहर 1 बजे समाप्त हुई। वहीं, सीबीएसई द्वारा जारी एग्जाम पैटर्न के अनुसार टर्म 1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे और स्टूडेंट्स को दिये गये विकल्पों में से उत्तर का चुनाव करते हुए इसे उपलब्ध कराई गई ओएमआर शीट में भरना था।

कैसा रहा सीबीएसई 10वीं साइंस का पेपर?

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 साइंस विषय की परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स यहां जान सकते हैं कि विभिन्न छात्र-छात्राओं के अनुसार कैसा रहा पेपर, जिसे थोड़ी ही देर में अपडेट किया जाएगा। साथ ही, सीबीएसई 10वीं साइंस पेपर में पूछे गये प्रश्नों की प्रकृति और कठिनाई के स्तर की जानकारी परीक्षा परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स की प्रतिक्रिया के आधार पर दी जाएगी।

ऐसे जानें और सीबीएसई 10वीं साइंस पेपर ‘आंसर की’

सीबीएसई 10वीं साइंस के पेपर की समाप्ति के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राएं पूछे गए प्रश्नों को सही ऑप्शन की जानकारी जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर ले सकते हैं। स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सीबीएसई सेक्शन में जाना होगा। वैकल्पिक तौर पर, छात्र इस पेज पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से भी सीबीएसई कक्षा 10 साइंस पेपर 2021 का पीडीएफ डाउनलोड और साथ ही ‘आंसर की’ के डाउनलोड पेज पर पहुंच सकते हैं।