Latest News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड : १०वीं-१२वीं की परीक्षा १७ फरवरी से


नयी दिल्ली (आससे.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को समाप्त होंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल, 2026 को समाप्त होंगी। फाइनल डेटशीट में कई बदलाव किए गए हैं। 10वीं और 12वीं के कई विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव हुए हैं।बोर्ड ने बताया कि पहली बार डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले जारी की गई है। इसके अलावा, सीबीएसई ने जेईई मेन 2026 के उम्मीदवारों से जेईई आवेदन पत्र में अपनी 11वीं कक्षा की जानकारी देने को कहा है ताकि तारीखों में टकराव न हो। परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। अंतिम डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, कुछ विषयों के लिए परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। कुछ विषयों की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक आयोजित की जाएंगी।गौरतलब है कि सीबीएसई ने हाल ही में 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की अस्थाई डेटशीट जारी की थी। इसमें बताया गया था कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित की जाएंगी। पहला संस्करण 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक आयोजित किया जाएगा। अंतिम डेटशीट में परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। ताजा डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को समाप्त होंगी। जो भी छात्र इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि अंतिम डेटशीट में 10वीं की परीक्षा तिथियों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पुरानी डेटशीट में गृह विज्ञान की परीक्षा 26 फरवरी को निर्धारित जोकि अब 18 फरवरी को होगी। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने टाइमटेबल को अंतिम डेटशीट के अनुसार अपडेट कर लें। सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, आन्त्रप्रन्योरशिप, शॉर्टहैंड की परीक्षा के साथ होगी। पहले 21 फरवरी को निर्धारित बिजनेस स्टडीज और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेश की परीक्षा के स्थान पर ओटॉमोटिव और फैशन स्टडीज की परीक्षा होगी। इसके अलावा, 23, 24, 25 फरवरी, 5, 6, 7, 17, 24, 28 मार्च की परीक्षा तिथियों में भी बदलाव किया गया है।
———————-