- नई दिल्ली। 1984 के सिख विरोधी हिंसा मामले में उम्रकैद की सजा पाए कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट में दी गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सज्जन कुमार का स्वास्थ्य स्थिर है और अब उसमें सुधार हो रहा है।
बता दें कि सज्जन कुमार द्वारा स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से सज्जन कुमार का स्वास्थ्य अपडेट मांगा था। सज्जन कुमार ने जस्टिस संजय कृष्ण कौल और जस्टिस राय की पीठ से स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बताया कि उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया था कि फिलहाल सरकारी अस्पताल में मिल रहे इलाज से उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है।