Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुरक्षा में चूक- राष्ट्रपति भवन में घुसने को कोशिश कर रहा था नशे में धुत्त दंपति,


नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मंगलवार रात नशे में धुत एक जोड़े ने राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दंपति राष्ट्रपति भवन के एक प्रवेश द्वार में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि युवक और युवती कार में सवार थे और दोनों ने गाड़ी से राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश की। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। काफी देर पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग गलती से राष्ट्रपति भवन में घुसे या जानबूझकर। पुलिस अभी मामले की पूरी जांच कर रही है।