देहरादून: थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उत्तराखंड में सेना की फारवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया। बता दें, भारत और चीन के बीच तनाव को करीब दो साल पूरे हो चुके हैं। इन दो सालों में भारतीय सेना ने अपने फारवर्ड लोकेशन में जमीनी तैयारियों को बढ़ाया है। सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल मनोज पांडे पहली बार सेंट्रल सेक्टर में एलएसी का दौरा किया है।
जानकारी के अनुसार, इस दौरान सेना प्रमुख ने उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में एलएसी पर तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय कमांडरों से सैन्य तैयारियों की जानकारी ली। वहीं, फारवर्ड पोस्ट पर तैनात जवानों मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।