जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा सेवापुरी ब्लाक के हाथी ग्राम स्थित आंगनवाडी केन्द्र, प्राइमरी स्कूल इंग्लिश मीडियम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, आयुष्मान भारत केन्द्र, रूम टू रीड लाइब्रेरी तथा एनपीआरसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीडीओ सेवापुरी को परिसर स्थित निष्प्रयोज्य भवन को कल तक गिरा कर मलबा खाली कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कहा कि जहां भी रंगाई पुताई का कार्य शेष है कल तक पूरा करा कर साफ सफाई भी करा लिया जाए। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में वहां मौजूद डाक्टर सुवर्णा से कार्य के बारे जानकारी ली तथा सेंटर पर की जा रही जांच के बारे में भी पूछा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन १५ से २० प्रसव कराये जाने की जानकारी दी गई। लैब टेक्नीशियन ने पूछने पर बताया कि आज २५ टेस्ट किये जा चुके हैं। एक्स-रे टेक्नीशियन ने बताया कि प्रतिदिन एक्स.रे का कार्य किया जा रहा है जिससे मरीजों को शहर की ओर भागदौड़ नहीं करनी होगी और वे अनावश्यक खर्चों से बच जायेंगे। टेली कन्सल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किये जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया जो प्रात: १० से शाम चार बजे तक किया जाता है। मौके पर सीएमओ ने बताया कि यहां पर दो दिनों में एनआरसी सेंटर भी चालू हो जायेगा। यह सामुदायिक केंद्र ३० बेड वाला है जिसमें मरीजों को भर्ती किया जाता है। सामुदायिक सेंटर के पास चल रहे मुहल्ला स्कूल जाकर देखा और बच्चों से कविताएं सुनीं और मौके पर बच्चों से घर पर माता पिता द्वारा पढाई पर ध्यान देने के बारे में पूछा। मौके पर ग्रामीणों द्वारा सीएचसी के पास ही बनी नाली को पाट दिये जाने तथा शौचालयों पर ताला लगाने की शिकायत पर वहां मौजूद ग्राम विकास अधिकारी को समस्या का समाधान किये जाने का निर्देश दिया।