प्रयागराज

स्टूडेंट विंग की स्थापना करेगी AIMIM, छात्र संघ के चुनाव में लेगी हिस्सा


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद आमिर को छात्रों के विंग का प्रमुख नियुक्त किया गया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एआईएमआईएम की स्टूडेंट विंग भाग लेगी.

प्रयागराज: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने उत्तर प्रदेश में छात्रों की राजनीति में प्रवेश करने के लिए एक स्टूडेंट विंग की स्थापना करने का फैसला किया है. इसके नेताओं ने कहा कि इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एआईएमआईएम की स्टूडेंट विंग भाग लेगी. बिहार में सफलता का स्वाद चखने के बाद एआईएमआईएम युवाओं के बीच अपनी उपस्थिति और प्रभाव बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) में एमए प्रथम वर्ष के छात्र मोहम्मद आमिर को छात्रों के विंग का प्रमुख नियुक्त किया है. उन्हें अपनी टीम के गठन और सदस्यता अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

हम छात्र संघ का चुनाव लड़ेंगे- मोहम्मद आमिर

पत्रकारों से बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने कहा, “हम छात्र संघ का चुनाव लड़ेंगे और विश्वविद्यालय के सभी पदों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे. हम सभी जातियों और समुदायों के छात्रों से समर्थन के लिए संपर्क कर रहे हैं और उन्हें पढ़ाई व अन्य कठिनाइयों में सहायता करने का आश्वासन दे रहे हैं.”