Latest News करियर

स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत NCC के 55 पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख


  • भारतीय सेना आज 15 जुलाई 2021 को एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगी. उम्मीदवार फौरन joinindianarmy.nic.in की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.

भारतीय सेना 15 जुलाई 2021 यानी आज एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगी. जिन योग्य और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज भारतीय सेना की आधिकारिक साइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें क्योंकि इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत कुल 55 पदों पर होने जा रही भर्ती में से 50 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 5 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना चाहिए. इसके साख ही एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम दो/तीन साल (जैसा लागू हो) काम किया होना चाहिए.

आयु सीमा– उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.

सबसे पहले भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.inपर जाएं.

अब ‘officer entry appln/Login’ पर क्लिक करें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.