पटना

स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा बिहार : मंगल


पटना (आससे)। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार जल्द ही आत्मनिर्भर बनेगा। सरकार मरीजों की समस्याओं के निराकरण के लिए कृत संकल्पित है। ये बातें हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने कहीं। वे राजाबाजार में मगध एमआरआई के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों की सेवा करने के लिए निजी अस्पतालों के आगे आने का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि सबको चिकित्सा मिले, इसके लिए निजी अस्पतालों को आगे आने की जरूरत है। चिकित्सा क्षेत्र में जांच का काफी महत्व है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही चिकित्सक मरीजों का इलाज करते हैं। इसलिए जांच की गुणवत्ता जरूरी है।

सरकार की दर पर ही एमआइआई और सिटी स्कैन कराने की घोषणा का उन्होंने स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे संस्थानों को सरकार हरसंभव मदद करेगी। समारोह में विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक ललन पासवान, मनोज लाल दास मनु, वार्ड पार्षद दीपा रानी और बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ के केशवानंद महाराज भी मौजूद थे।