नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। हरियाणा में कांग्रेस का कॉन्फिडेंस हाई है, लेकिन इसके बावजूद वो आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने को आतुर है। दरअसल, गठबंधन को लेकर आज राहुल गांधी ने AAP को ऑफर भी दिया, जिसे पार्टी नेता संजय सिंह ने स्वागत योग्य बताया।
केजरीवाल लेंगे अंतिम निर्णय
हरियाणा में गठबंधन के ऑफर को लेकर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि राहुल का बयान स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन होना सही होगा, क्योंकि दोनों पार्टियों का असली मकसद भाजपा को हराना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि केजरीवाल ही अंतिम फैसला लेंगे।