गाजीपुर

हास्पिटल संचालक की लापरवाही से प्रसूता की मौत


बहादुरगंज, गाजीपुर। बहादुरगंज नगर चौकी क्षेत्र के कासिमाबाद-बहादुरगंज मार्ग स्थित बांका मोड़ पर एसके हॉस्पिटल संचालक की लापरवाही से प्रसूता की मौत का आरोप लगाते हुए गुरुवार देर रात परिजनों व ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा किया। बहादुरगंज वार्ड नंबर 7 निवासी दया साहनी 23 जिसका विवाह मऊ जिला के कोटवा कोपड़ा निवासी नखडू साहनी के पुत्र लक्ष्मण साहनी से हुआ है। परिजनों का आरोप है कि दया साहनी को आशा कार्यकर्ता उषा साहनी और एनम जयमाला सिंह द्वारा 16 सितंबर को प्रसव हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर बिना जानकारी दिए जनपद मऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और लगातार पैसों की मांग की गई। मृतका के परिजनों ने बताया कि भर्ती के दौरान मऊ अस्पताल संचालक ने दस हजार रुपये काउंटर पर जमाकर चले गए। प्रसूता की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण एसके हॉस्पिटल के सामने शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम लोकेश कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर देर रात मामला शांत कराया। इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि मृतका के पति लक्ष्मण साहनी की तहरीर पर पुलिस ने आशा कार्यकर्ता उषा साहनी, एनम जयमाला सिंह यादव, संचालक वाहिदयार खान उर्फ पिंटू, डॉ राकेश चौधरी डॉक्टर शमा सहित कुल पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
——————–