News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हिमाचल के किन्नौर में लैंडस्लाइड, मलबे में दबी यात्रियों से भरी बस, 40 से ज्यादा लोग फंसे


हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा लैंडस्लाइड में दबी यात्रियों से भरी बस, और कार

  • 40 लोगों को फंसे होने की संभावना, राहत और बचाव कार्य जारी

HImachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. किन्नौर इलाके में अचानक लैंडस्लाइड हो गया है. जिसके कारण ढेर सारा मलबा सड़क पर गिर गया है. इस मलबे के नीचे यात्रियों से भरी बस दब गई है. बस यात्रियों से भरी थी. वहीं बस के अलावा एक दो और वाहन भी मलबे के नीचे दब गये है.

वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव काम शुरू हो गया है. बता दें यह हादसा किन्नौर के चौरा में स्थित नेशनल हाइवे पर हुआ है. बताया जा रहा है कि पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं. वहीं खबर आ रही है कि हादसे में 40 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दब गये हैं.

बताया जा रहा है जो बस मलबे के नीचे दब गई है वो हरिद्वार जा रही थी. वहीं हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन समेत अन्‍य अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैं. हालांकि हासते के बाद वहां मौजूद स्‍थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लग गये है. इधर, प्रशासन ने हादसे से बचाव के लिए भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद ले रहा है.