शिमला के ढली में एक लड़की की मौत
वहीं, शिमला जिला ढली में भूस्खलन से एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य किया गया है। हादसे में घायल दोनों लोगों को आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन किया गया है।
बाढ़ में बह गए चार पुल
चोझ में बना पुल भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है। इसके अलावा तीन अन्य छोटे पुल भी बह गए हैं। नदी अभी भी उफान पर है। पंचायत प्रधान ने पांच लोगों के ही लापता होने की जानकारी दी है। लेकिन रात व बचाव कार्य जारी है।
पुल बहने से जिला प्रशासन घटनास्थल तक नहीं पहुंचा
बादल फटने से 33 केबी एचपीपीसीएल की लाइन, हरीसन की हाई वोल्टेज की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने से पार्वती नदी के उपर बने चोझ पुल के बहने से जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल तक नहीं पहुंच पा रही है। चोझ में न तो बिजली न पानी की सुविधा है। यहां रह रहे लोग डर के साये में है। चोझ गांव में पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोग परेशान है।