गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। होटल मालिकों से दो-दो करोड़ रुपये की डिमांड करने वाली मनीषा चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कोई आम महिला नहीं बल्कि लेडी डॉन के नाम से सुर्खियों में है। लेडी डॉन मनीषा चौधरी का पति कौशल चौधरी भी कुख्यात गैंगस्टर है। आइए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर मनीषा चौधरी कौन है और उसकी पूरी क्राइम कुंडली क्या है?\
लेडी डॉन मनीषा चौधरी की क्राइम कुंडली जानकर आप हैरान रह जाएंगे। गुरुग्राम पुलिस ने होटल मालिकों से दो-दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है। मनीषा का पति कौशल चौधरी भी कुख्यात गैंगस्टर है। वह जंगी एप के जरिए अपने गैंग के गुर्गों से चैट करती थी और उन्हें निर्देश देती थी। इस एप के सर्वर को पुलिस भी ट्रैक नहीं कर पाती है।
जंगी एप पर गुर्गों से करती थी चैट
पुलिस के हत्थे चढ़ी मनीषा चौधरी जंगी एप के जरिए अपने गैंग के गुर्गों से चैट करती थी। इससे वह पुलिस को भी चकमा दे रही थी। लेकिन अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है तो उसकी पूरी क्राइम कुंडली सामने आ गई है। लेडी डॉन मनीषा चौधरी इसी एप के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क चला रही थी। वह इस एप पर इसलिए एक्टिव थी, क्योंकि इस एप के सर्वर को पुलिस भी ट्रैक नहीं कर पाती है।
अपने गैंग के शूटरों को देती थी फोन
पुलिस की जांच में पता चला कि लेडी डॉन मनीषा चौधरी अपने गैंग के हर सदस्य को एक मोबाइल फोन देती थी, जिसमें पहले से ही जंगी एप डाउनलोड होता था। फिर वह इसी एप के जरिए उनसे चैट करती थी। वह चैट पर ही अपने गुर्गों को बताती थी कि उन्हें क्या काम करना है।