राष्ट्रीय

१०.५ लाख लाभार्थियों को लगाये गये टीके


नयी दिल्ली (आससे.) केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढकर 96.78 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटे में जहां 18,002 मरीज स्वस्थ हुये हैं, वहीं संक्रमण के 14,545 नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 163 लोगों की मौत हुई है। इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के छठे दिन देश में लगभग 10.5 लाख लाभार्थियों को टीके लगाये गये, यह आंकड़ा अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 18,002 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुये हैं। इससे पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 3,620 मामलों की गिरावट दर्ज हुई है। आज ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 10,283,708 हो गई है, जिससे ठीक हुए और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर 1,00,95,020 (54.5 गुना) हो गया है। रिकवरी दर भी बेहतर होकर 96.78 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 84.70 प्रतिशत ठीक हुये नये मामले 10 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों से संबंध रखते हैं। केरल में कोविड से 6,229 व्यक्ति ठीक हुये हैं, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में क्रमश: 3,980 और 815 नये मरीज ठीक हुए हैं।

इसी तरह पिछले 24 घंटों के दौरान 14,545 नये संक्रमित मामलों का पता चला है। 84.14 प्रतिशत नये मामले 8 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों से हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में 6,334 नये मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में कल 2,886 और 674 नये मामलों का पता चला है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 163 लोगों की मौत हुई है। 82.82 प्रतिशत मौत के मामले 9 राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 52 मौत के नये मामले दर्ज हुए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में मौत के 21 नये मामलों का पता चला है। मंत्रालय ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तक लगभग 10,43,534 लाभार्थियों को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीके लग गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 4049 सत्रों में 2,37,050 लोगों को टीके लगाये गये हैं। अभी तक 18,167 सत्रों का आयोजन हो गया है।