राजकीय पालीटेक्निकमें रोजगार मेला
राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, व्यावसायिक शिक्षा एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय पॉलीटेक्निक लोढ़ी में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 2309 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राम सकल राज्य सभा एवं सांसद पकौड़ी लाल कोल, लोक सभा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरान्त सरस्वती वन्दना एवं आगन्तुक विशिष्ट अतिथियों का स्वागत गान एवं पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया प्रथम चरण मे उ0प्र0 कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को यूनिफार्म एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। रोजगार मेले में कुल चयनित बेरोजगार अभ्यर्थियों में से 50 को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में जनपद में स्थापित औद्योगिक संस्थानों/कम्पनियों को प्रतिभाग करने हेतु प्रयास किया जाय तथा केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के माध्यम से बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार/स्वत: रोजगार उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को छोटा न समझे तथा चयन के उपरान्त कम्पनी में कार्य कर अनुभव प्राप्त करें। संजय कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के जनपदीय/गैर जनपदीय कुल 47 नियोजक/कम्पनियॉ सम्मिलित हुई है जिसमें मुख्य रूप से हिन्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट, ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लि0 रेनूकूट, महेन्द्रा ग्रुप,माइक्रोमैक्स,लावा,फिलिपकार्ट,जाब एलर्ट, एस0बी0आई0 कार्ड,हैबेल्स, जी4एस सिक्योर,रोड कन्स्ट्रक्सन, यासिका मैनपावर,मदरसन सूमी, रबर मैन्युफैक्चरिंग, क्यूस ग्रुप,रिबल इन्फोटेक,वेलस्पन इण्डिया,,यूनिक्स इण्टर प्राइजेज, इन्स्योर प्राइ0लि0 इत्यादि कम्पनियों के एच0आर0 मैनेजर द्वारा चयन की प्रकिया पूर्ण की गयी जिसमें तकनीकी क्षेत्र के 14 और गैर-तकनीकी क्षेत्र की 33 कम्पनियॉ है। इस बृहद रोजगार मेले में जनपद के लगभग 8000 बेरोजगार अभ्यर्थी एकत्रित हुए जिनके सापेक्ष 6546 बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीयन कराकर साक्षात्कार दिया जिसमें 2309 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया और कम्पनी के एच0आर0 मैनेजरो द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले में संयुक्त डायरेक्टर आई0टी0आई0 मीरजापुर, जिला समन्वय कौशल विकास मिशन, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई, एम0आई0एस0 मैनेजर, निशान्त ओझा, कौशल विकास मिशन, रमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहायक सेवायोजन अधिकारी, सच्चिदानन्द, आनन्द शंकर पाण्डेय रमेश कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित थे।