सोनभद्र

पुलिस लाइन, पन्नूगंज, करमा थानेका हुआ निरीक्षण


पन्नूगंजमें जनचौपाल लगाकर जनताकी सुनी समस्याएं

राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनपद मुख्यालय स्थित चुर्क पुलिस लाइन का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गार्द की स्लामी, परेड का निरीक्षण भी किया। आईजी ने पुलिस लाइन स्थित मेस, बैरक का निरीक्षण कर साफ सफाई पर विशेष जोर दिया। इसी प्रकार उन्होंने पन्नूगंज व करमा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गार्द की सलामी लेते हुये सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कार्यालय के अभिलेख, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। आईजी ने आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल, वाहनों के संबंध में सही निर्णय लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा, उन्होंने आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। आई0जी ने करमा थाना परिसर में नये बन रहे विवेचना कक्ष का भी जायजा लिया। पन्नूगंज थाने पर उन्होंने गरीबों असहायों में 25 कम्बल 20 सिलाई मशीन एवं 20 छिडकाव मशीन का भी वितरित किया। आयोजित जनचौपाल में उन्होंने जनसमस्याओं की सुनवाई कर सम्बन्धितों उसके निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओ०पी०सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, घोरावल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।