News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अगले 10 से 15 दिनों में नया होगा दिल्ली का राजपथ, मंत्रालय के अनुसार शीतकालीन सत्र भी नए संसद भवन में ही होगा


केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट के तहत पुनर्विकसित राजपथ पर ही गणतंत्र दिवस परेड कराने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। संसद का शीतकालीन सत्र भी नए संसद भवन में होगा जिसे टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड तैयार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।