Post Views:
513
- नई दिल्ली,। राजधानी दिल्ली में ‘सेंट्रल विस्टा एवेन्यू’ या राजपथ के पुनर्विकास की परियोजना अगले दस-पंद्रह दिनों में पूरी हो जाएगी। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार विजय चौक से इंडिया गेट तक के क्षेत्र को नया भव्य स्वरूप मिलेगा।
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट के तहत पुनर्विकसित राजपथ पर ही गणतंत्र दिवस परेड कराने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। संसद का शीतकालीन सत्र भी नए संसद भवन में होगा जिसे टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड तैयार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।