पटना

अरवल: पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज, कोविड प्रोटोकोल के तहत होगा प्रशिक्षण


चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

अरवल। पंचायत चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गठित को कोषांग आवश्यक लेखन एवं अन्य सामग्री की आवश्यकता का आकलन कर दिया अधियाचना कि मांग करेंगे, जिसके पश्चात जिला पंचायती शाखा द्वारा सामग्रियों की आपूर्ति की जाएगी।

उन्होंने सभी कोषांग को निर्देश दिया कि सभी को कोषांग ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से बनवाये ताकि ससमय समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त किया जा सके। उप विकास आयुक्त ने बताया कि बिहार पंचायत चुनाव निर्वाचन 2021 हेतु सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय-समय पर पंचायत चुनाव की प्रशिक्षण कोविड-19 प्रोटोकोल मानक के अनुरूप दिया जाएगा, जिसमें सभी संबंधित व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, वरीय उप समाहर्ता राजेश कुमार के अलावे सभी नोडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।