- सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत मंगलवार सुबह फिर बिगड़ गई। जेल अधीक्षक के अनुसार, उनका ऑक्सीजन लेवल 90 है जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिला अस्पताल से डॉक्टरों की पहुंची टीम के इलाज के बाद उन्हें लखनऊ लाया जा रहा है।
आजम खान को दो महीने के बाद 13 जुलाई को मेदान्ता अस्पताल से जेल भेजा गया था। आजम खान मई की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। आजम को जेल में सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर प्रशासन ने उन्हें लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। मई के आखिर में रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी लेकिन आजम को निमोनिया, गुर्दे में संक्रमण बढ़ गया था। बाद में उन्हें प्रोस्टेट बढ़ गया था। उसका इलाज होता रहा। स्वास्थ्य में सुधार होने पर सीतापुर जेल वापस भेजा गया था।