- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “अपने सरकारी आवास को मेडिकल वार्ड में तब्दील करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धन्यवाद. आग्रह है अब राजनैतिक बातचीत को छोड़ आप वहां चिकित्सकों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें.”
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बड़ी पहल की है. राजधानी पटना के 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में उन्होंने कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. कोरोना मरीजों को समुचित इलाज मिल सके इस बाबत उन्होंने ये फैसला लिया है. तेजस्वी आवास में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की मुफ्त में इलाज की जाएगी. साथ ही उन्हें खाना भी खिलाया जाएगा.
जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव के इस कदम की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं सत्तापक्ष के नेता इसे नौटंकी बता रहे हैं. जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा, ” लापतागंज के नायक तेजस्वी यादव का ये नया राजनीतिक नाटक है. सरकारी आवास आपके पिता की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति या जागीर नहीं है. आपका वहां पार्टी का कोविड केयर सेंटर खोलना जनता की आंखों में धूल झोंकना है. आपकी मंशा साफ नहीं है.”