News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

PM Modi Birthday: CM योगी आदित्यनाथ ने किया नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन, बोले- पीएम मोदी श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार


लखनऊ, : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर देश-विदेश में अनेक आयोजन के बीच में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में पीएम मोदी के जीवन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने छात्रा चित्र प्रदर्शनी ‘कहानी भारत मां के सच्चे सपूत’ का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद उन्होंने वहां पर लोगों को संबोधित भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन आज पूरा विश्व मना रहा है। वह भारत माता के सच्चे सपूत भी हैं, जैसा इस प्रदर्शनी का शीर्षक भी है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार है। उनके नेतृत्व में बीते गत आठ वर्षों में जनता ने जिस नए भारत की शिल्प रचना होते हुए देखी है, उससे वह इस निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है कि पीएम मोदी ही सच्चे अर्थों में सभी की जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब और भारतीयता के प्रतीक हैं।

सभी सपने आज साकार

पीएम मोदी के नेतृत्व की बदौलत हमें किस प्रकार से भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ना है, हमारे यह सभी सपने आज साकार हैं। हर व्यक्ति अपने आधार पर प्रयास आरंभ करें तो वह एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकता है। पीएम मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, जन धन योजना तथा आयुष्मान योजना को हम देश के विकास के माडल के रूप में देख रहे हैं। उनके काम की बदौलत ही वैश्विक मंच पर भी कोई ऐसा मैंने नहीं जो भारत को अनदेखी कर दे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है जब हम अपनी आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के साथ जुड़े हैं तब उस ब्रिटेन को जिसने हम पर 200 वर्षों तक शासन किया उसे पछाड़कर भारत आज दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बना है।

पीएम मोदी ने बाबा की नगरी को काफी बदला

उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश से लोकसभा के सदस्य हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में काशी को भव्य तथा नया रूप दिया है। वहां के लोग लम्बे समय तक कई मूलभूत सुविधा से वंचित थे, लेकिन जो लोग वहां सात-आठ वर्ष बाद आ रहे हैं, वह काशी के नए स्वरूप को देखकर आश्चर्यचकित हैं। पीएम मोदी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से बाबा की नगरी को काफी बदला है।

केशव प्रसाद मौर्य बोले-पीएम मोदी बेमिसाल

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि आज से प्रदेश में पीएम के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मेरा तो यही मानना है कि जिसे समाज तथा देश की सेवा करना है वह पीएम मोदी को अपना आदर्श माने और उनकी जिंदगी के हर मोड़ से सीखे। गुजरात के सीएम से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक की यात्रा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिना अवकाश कार्य किया है। उनका गुजरात माडल तो विकास,सुशासन तथा सेवा का माडल बन गया है।

jagran

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद तथा कमिश्नर लखनऊ डा. रोशन जैकब भी थे।

भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इसकी के अंतर्गत पीएम मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी के जीवन संघर्षों पर रक्तदान शिविरों और प्रदर्शनियों के तहत उनकी प्रशासनिक क्षमता और देश के लिए उनके सभी योगदान को दर्शया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘नमो प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी गोरखपुर और आजमगढ़ में रक्तदान शिविर में पहुंचे।

उन्नाव में होने वाले कार्यक्रमों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में रक्तदान किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रकतदान के बाद कहा कि दुनिया में पीएम मोदी की साख बढ़ी है। उनकी गरीब कल्याण की योजनाओं से आम लोगों की जिंदगी मे बदलाव आया है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद में तो साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर के कार्यक्रम में थीं। जालौन में केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा और महाराजगंज में पंकज चौधरी पहुंचे।