केंद्रीय मंत्री को शौर्य विकास मंच द्वारा तलवार तथा पूर्व उपमहापौर द्वारा भगवान राम की प्रतिमा की गयी भेंट
बिहारशरीफ (आससे)। भारत सरकार के इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह नालंदा दौरे के दूसरे दिन आज बिहारशरीफ पहुंचे जहां कोविड के दिशानिर्देश के अनुरूप बंद रहे मणिराम अखाड़ा तथा बड़ी दरगाह पहुंचकर बाहर से ही प्रार्थना और दुआ की। मंत्री ने देश में अमन-चैन और शांति की दुआ मांगी। बाद में मंत्री आशीर्वाद यात्रा में निकल पड़े। इस क्रम में बिहारशरीफ में अलग-अलग स्थानों पर संगठनों और जदयू के लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
भराव पर वीर कुंवर सिंह मंच की ओर से मंत्री का जहां स्वागत किया गया, वहीं कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला चढ़ाया। शौर्य विकास मंच के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ मंत्री का स्वागत किया। उन्हें फूल माला दी। इसी क्रम में पूर्व जिला पार्षद नवीन सिंह ने मंत्री को तलवार भेंट की। इस अवसर पर नारो सिंह, प्रमोद सिंह आदि लोगों ने मंत्री का स्वागत किया। वहां से आगे बढ़ने के साथ ही जदयू के नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री को फूल माला और गुलदस्ता भेंट किया गया।
वार्ड पार्षद रमेश कुमार नीरज के नेतृत्व में जदयू के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ केंद्रीय मंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया। इसी क्रम में बिहारशरीफ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर शंकर कुमार तथा फूल कुमारी के नेतृत्व में लोगों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं गुलदस्ता देकर जहां मंत्री का स्वागत किया, वहीं फुल कुमारी द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गयी। उन्हें अंगवस्त्र भी दिया गया।
इसी प्रकार सोहसराय में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजीव कुमार बबलू के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का स्वागत और अभिनंदन किया। उपस्थित लोगों ने फूल, माला, गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील कुमार आदि लोग ने भी फूल माला अर्पित किया।