खेल

इंगलैण्ड का बजा डंका, हार गया लंका


मेहमान टीम ने सात विकेट से जीता पहला टेस्ट
गाल (एजेन्सियां)। इंगलैण्ड ने गाल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर दो मैचों की शृंखला में १-० की बढ़त बना ली है। मेजबान श्रीलंका की ओर से रखे गए ७४ रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान इंगलैण्ड की टीम ने २४.२ ओवर में तीन विकेट पर ७६ रन बना लिए। पहली पारी में दोहरा शतक जडऩे वाले इंगलैण्ड के कप्तान जो रूट को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इंगलैण्ड की ओर से दूसरी पारी में जानी बेयरस्टो ने नाबाद ३५ रन की पारी खेली वहीं डैन लारेंस २१ रन पर नाबाद लौटे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलैण्ड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने १४ रन के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे जिसमें जैक क्राउली, डोमिनिक सिबले और जो रूट के विकेट शामिल थे। सिबले दो जबकि क्राउली आठ रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले रूट दूसरी पारी में एक रन पर रनआउट हो गये। इसके बाद बेयरस्टो और लारेंस ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए ६२ रन की नाबाद साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में लसिथ एमबुलडेनिया ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी १३५ रन पर ढेर हो गयी थी। जवाब में इंगलैंड ने पहली पारी में रूट के २२८ रन के दम पर ४२१ रन बनाए थे। दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने ३५९ रन बनाये थे। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में लाहिरू थिरुमाने ने सबसे अधिक १११ रन बनाये थे। सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा ६२ रन बनाकर आउट हुए थे वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने ७१ रन का योगदान दिया था। इंगलैण्ड की ओर से दूसरी पारी में जैक लीच ने पांच जबकि डाम बेस ने तीन विकेट चटकाए थे। सैम करन के खाते में दो विकेट आये थे।