Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

कंगना रणौत को अदालत से लगा बड़ा झटका,


रअसल कंगना रनौत ने देश की पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर एक फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट किया था। इसमें कंगना ने इंदिरा गांधी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, कि ”खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला को मत भूलिए। एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचला था।  फर्क नहीं पड़ता, उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो।  उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।  इस बयान के बाद कंगना के खिलाफ कई जगह प्राथमिकी दर्ज हुई थी। लोगों का कहना था कि कंगना नफरत की फैक्ट्री बन चुकी हैं।