नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गये है जिनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी घोषणा की। विराट के घर नन्ही परी आने पर फिल्म जगत से लेकर क्रिकेट जगत विरुष्का को बधाई दे रहा है। कोहली ने इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने ट्वीट किया हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह ‘चैप्टरÓ अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी निजता चाहिए होगी। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की पोस्ट पर कामेंट करते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा, रकुल प्रीत सिंह इशान खट्टर ने उन्हें बधाई दी है। दीया मिर्जा ने अनुष्का के बेटी को जन्म देने की खबर को वंडरफुल न्यूज करार दिया है। अभिनेता इशान खट्टर ने दिल वाली इमोजी पोस्ट की है, जबकि बिपाशा बसु ने लिखा बधाई। ईश्वर बच्ची पर आशीर्वाद बनाये रखे। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लिखा है बधाई अनुष्का और विराट कोहली। ईश्वर आप दोनों और बच्ची पर आशीर्वाद बनाए रखे। सचिन तेंदुलकर, डेविड वार्नर, हार्दिक पंड्या, वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम दिग्गजों ने भी विराट कोहली को शुभकामनाएं दी हैं। बेटी के जन्म के बाद से ही ट्विटर पर विराट कोहली और अनुष्का ट्रेंड हो रहे हैं।