- नई दिल्ली. भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कोरोना वायरस महामारी से पूरी तरह उबर चुके हैं और श्रीलंका दौरे से घर लौट आए हैं. भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर पंड्या कोविड-19 की चपेट में आ गए थे और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनके साथ करीबी संपर्क में रहे कई अन्य क्रिकेटरों पर भी खतरे को देखते हुए सभी को क्वारंटीन कर दिया गया था. अब पंड्या इस वायरस को हराकर और पूरी तरह ठीक होने पर स्वदेश लौट चुके हैं.
बीडीक्रिकटाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रुणाल अब अपने घर लौटे हैं. वह भारतीय टीम के साथ स्वदेश नहीं लौटे थे क्योंकि उन्हें श्रीलंका में ही आइसोलेट किया गया था. यह घटना पहले टी20 मैच के बाद की है. भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच जीता था और श्रीलंकाई टीम को सीरीज में हराने के लिए काफी मजबूत नजर आ रहा था. हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो पाया. कुणाल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए अन्य कई खिलाड़ियों को भी आइसोलेट किया गया था.