रविवार को ही इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर के मुताबिक प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखे हुए है। समुद्र में लाइफगार्ड की टीम तैनात कर दी गई है, सभी बड़े पेड़ों को पहले ही छांट दिया गया है और पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि तूफान को देखते हुए सोमवार को टीकाकरण भी नहीं होगा। इसे अगले दिन से फिर शुरु किया जाएगा।
तूफान से तबाही
उत्तरी कर्नाटक में तूफान की वजह से 71 घर, 76 मछली पकड़नेवाली नावें और 271 बिजली के पोल नष्ट हो गये हैं। इसमें एक की मौत भी हुई है। साइक्लोन टाक्टे की वजह से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से कुल 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल 73 गांव इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं भारी बारिश और पेड़ गिरने से गोवा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोवा में अभी भी ऊंची समुद्री लहरें उठ रही हैं। साथ ही तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां कई पेड़ सड़क पर गिर गए, और कई घरों को नुकसान पहुंचा है।