पटना

गोपालगंज: भूमि विवाद में तलवार से हमला कर काटा हाथ, स्थिति गंभीर


गोपालगंज। भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति का तलवार से हाथ काट दिया गया है। यह मामला कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर का है जहां आज दो पक्षों में सुबह-सुबह भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गया। जिसमे एक पक्ष के घनश्याम ओझा और उनके पुत्र पर तलवार से हमला करते हुए बीरेंद्र ओझा के हाथों पर वार कर हाथ काटने का आरोप है। जिससे उनका हाथ बुरी तरह से कट गया और काफी सारा खून गिरने लगा, जिसके बाद परिजन अस्पताल लेकर भागे जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।

प्राप्त सूचना अनुसार गोरखपुर में सर्जरी कर किसी तरह डॉक्टरों ने बीरेंद्र ओझा के हाथों को बचाया है। वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए घनश्याम ओझा, सतन ओझा, श्री राम ओझा और एक महिला सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस घटना में एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।