चंदौली। डॉक्टर के एन सिंह जिला कुष्ठ अधिकारी के सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जिले के समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा डॉक्टर सिंह के कार्यकाल में किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि एक कर्मठ कुशल प्रशासक के रूप में डा० केएन सिंह जी याद किये जायेंगे। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली एवं समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर उनको सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर डॉ सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया एवं नसीहत दी गई कि कुष्ठ रोगी एवं दिव्यांग मरीजों का देखरेख एवं सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर उनके द्वारा अपने मातहतों को सलाह दी गई की मरीजों की कुशलता से की गई सेवा नारायण की सेवा से कम नहीं एवं अपने कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और इस विदाई समारोह में विभाग द्वारा सम्मानित किए जाने के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।