चंदौली। आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल बुधवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अफसरों के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पांच अगस्त को आयोजित अन्न महोत्सव को लेकर बैठक की। कहा कि समस्त राशन की दुकानों पर शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन कर कार्ड धारकों को राशन वितरण का कार्य किया जाना है। इस दरम्यान प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण हेतु प्रत्येक कोटे की दुकानों पर टीवी एवं बैठने आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार प्रत्येक राशन की दुकानों पर पर्याप्त मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए खाद्यान्न वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण व सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु पर्याप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्युटी लगाई जाए। इसके अलावा नोडल अफसरों की भी तैनाती सुनिश्चित कर ली जाय। अंत में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन एवं मंडलायुक्त के निर्देशानुसार अन्न महोत्सव का कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीडीओ अजितेंन्द्र नारायण, डा० वीपी द्विवेदी उपस्थित थे।