सकलडीहा। स्थानीय सीएचसी को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा० महेन्द्रनाथ पांडेय ने गोंद लिया है। इसके बाद भी सीएचसी पर वैक्सीन का अभाव है। तीन दिन बाद सोमवार को दोपहर सवा तीन बजे वैक्सीन समाप्त हो गया। इसकी जानकारी होते ही लाइन में लगे युवाओं का गुस्सा फूट गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को जमकर कोसते हुए लौट गये। वही सीएचसी प्रशासन ने बताया कि पांच सौ डोज आया था। जो कि पूरा लगाया गया। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिये केन्द्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिये युवाओं में जागरूकता बड़ा। है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज नही मिलने पर परेशानी हो रही है। जबकि सीएचसी को केन्द्रीय मंत्री व सांसद ने गोंद लिया है। सोमवार को सवा तीन बजे के बाद वैक्सीन का डोज समाप्त होने पर लाइन में लगे युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित युवकों ने स्वास्थ्य विभाग को कोसते पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग किया। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव ने बताया कि वैक्सीन की कमी नही है। पांच सौ डोज प्राप्त हुआ था। जो सभी को लगाया गया है। कल पुन: आने पर टीकाकरण किया जायेगा।