मुगलसराय। महामारी के मद्देनजर रेल द्वारा आक्सीजन की सप्लाई के लिए ट्रेने चलायी जा रही है। इसी क्रम में लखनऊ से बोकारो के लिए 20 वैगन वाली आक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई। जिसे यहां से स्कार्टिंग करते हुए रनिग स्टाफ आक्सीजन एक्सप्रेस को बोकारो तक ले जायेंगे। बोकारो में तीन खाली टैंकरों में आक्सीजन भरी जाएगी। वहां से इसी रास्ते ट्रेन गुजरेगी। रेलवे ने सुरक्षा की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की है। डीजल इंजन 70343 के सहारे आक्सीजन एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है। जानलेवा महामारी के कारण लिक्विड आक्सीजन की मांग बढ़ी है। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर इतनी ज्यादा भयावह साबित हुई है कि इस बार आक्सीजन तक की कमी हो गई है। कोरोना पीडि़तों की सांसों की डोर ना थमें, इसलिए रेलवे ने आक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है। बोकारो से लिक्विड आक्सीजन लोड करने के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ से बोकारो भेजा गया है ताकि उत्तर प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति हो सके। रेल प्रशासन के के अनुसार आक्सीजन एक्सप्रेस पर तीन खाली टैंकर है।