चंदौली

चंदौली।निर्दल प्रत्याशियों ने भी झोंकी ताकत


नियामताबाद। २६ अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकी। सपा, बसपा भाजपा के साथ निर्दल प्रत्याशी भी अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया। इसी क्रम में कटरियां ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी मटरु यादव उर्फ गुरु जी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से जनसम्पर्क किया और अपने धान ओसाता किसान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। प्रधान पद के प्रत्याशी मटरु यादव ने कहा कि हम निस्वार्थ भाव के लोगों की सेवा करते आ रहे है। यदि गांव वासी मेरे उपर विश्वास जताते हैं तो बिना किसी भेद भाव से गांव का सेवा करेंगे। जिसके लिए एक बार मुझे भी अवसर देने का कार्य करे। कहा कि प्रधान यदि नि:स्वार्थ रुप से गांव का विकास करें तो बहुत कुछ किया जा सकता है। मेरे पास कुछ अन्य प्रत्याशियों के तरह पैसे बांटने व कुछ अन्य लोक लुभावन उपहार देने की क्षमता नहीं हैं लेकिन यदि आप मेरे उपर विश्वास करते हैं तो मेरा विकास का मुद्दा धरातल पर उतरकर रहेगा। मैने अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में विकास का ही मुद्दा बनाया। समस्याओं का विकास से ही हो सकता है। क्षणिक लाभ देने वाले कभी भी विकास की बात नहीं कर सकते। इसी तरह अन्य प्रत्याशियों ने भी जनसम्पर्क किया।