चंदौली

चंदौली।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि डीएम से मिला


चंदौली। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने डीएम को पत्रक सौंपा। इस बाबत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि हम लोगों ने आज जिलाधिकारी को व्यापारियों को हित को देखते हुए पत्र सौंपा गया जिसमें हम लोगों ने डीजल पेट्रोल रसोई गैस कीमतें घटाने के लिए महंगाई पर रोक लगाने के साथ इनको जीएसटी के दायरे में लाया जाए। वही 30 सितंबर तक कि जीएसटी रिटर्न दाखिल कराने की अवधि को बढ़ाया जाए तथा किसी भी प्रकार का अर्थदंड और जुर्माना ना लिया जाए इसके साथ ही 3 सितंबर राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए। इस विषय पर हम लोगों ने अपनी मांगों को एक पत्र के माध्यम से सौंप दिया गया इसके साथ ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनिरुद्ध जायसवाल ने डीएम को डायरी देकर सम्मानित किया। इस दौरान बबलू सोनी, बाबू खान, अर्चना देवी महिला जिलाध्यक्ष, घूरेलाल कनौजिया मकबूल आलम, अब्दुल कलाम अंसारी, गणपत राय आदि लोग मौजूद रहे।