चहनियां। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में रविवार को ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत, विकास अधिकारियों, रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत राज दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायतों को मजबूत सशक्त बनाने के साथ साथ ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य की गति तेज करने पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा हुई। इसी क्रम में चकिया बिहारी मिश्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन करके पंचायत राज दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी सुकरू राम ने उपस्थित ग्रामीणों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पंचायते भारतीय लोकतंत्र की आधार स्तम्भ है। जिनकी मजबूती में ही भारत नये भारत की समृद्धि निहित है। आत्मनिर्भर व सशक्त भारत के निर्माण के लिए अपनी ग्राम पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लेने की आवश्यकता हम सब को है। सहज जन सेवा केंद्र सीएससी के संचालक पद्माकर मिश्र ने कहा कि भारत का दिल उसके गांवों में बसता है। देश की सुख समृद्धि के लिए इन गांवों का विकास आवश्यक ही नही वरन अनिवार्य है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवश्यक के वाई सी वे घर बैठे अपनी ही एन्ड्रायड मोबाइल किसी स्मार्ट फोन से कर सकते है। यदि कोई दिक्कत आ रही है तो घबराये नही वे सीएससी पर आकर अपना के वाई सी करा सकते है। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायकों के माध्यम से भी उक्त सभी कार्य करने कराने को लेकर विस्तार से बताया। वहीं सहज जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में के वाई सी कराने, पूर्व सैनिकों के के वाई सी कराने व जीवित प्रमाण पत्र गांव से ही प्रस्तुत कर देने विषयों पर ग्रामीणों को बताया गया।बैठक में रोजगार सेवक नीरज मिश्र व पंचायत सहायक सोनम गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।भारी उद्योग मंत्री के प्रयास पर प्रसन्नता
Post Views: 679 चंदौली। भूतपूर्व सैनिक संगठन जनपद ईकाइ की एक बैठक मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज कालेज परिसर में आयोजित की गयी । ब्ैाठक में चंदौली सांसद व भारी उद्योग मंत्री द्घारा भूतपुर्व सैनिक संगठन जनपद ईकाइ के तीन सुत्रीय मांगों पर वीचार करने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री के आश्वासन पर […]
चंदौली:कोल मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Post Views: 387 मुगलसराय। चंधासी कोल ट्रेड एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को निशुल्क चिकित्सालय ओपीडी का उद्घाटन किया गया जिसमें ८१ मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में कोल मंडी में कार्यरत मजदूर, खलासी व ट्रक ड्राइवर आदि ने शुगर, बीपी, ब्लाड प्रेशर, मोटापा आदि का जांच कराया। ओपीडी के उद्घाटन के […]
चंदौली:प्रदेश का नाम गैर जनपदों में हो रहा रोशन:डा० महेन्द्रनाथ
Post Views: 548 चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के परिसर में 01:35 पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय सभास्थल पर पहुंचे तो जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भारत माता की जय, हर-हर महादेव के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। उनके इस अभिवादन को जनता.जर्नादन से सहर्ष […]