चहनियां। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का हवाला देकर विगत डेढ माह से विद्यालयों को बन्द किये जाने से वित्तविहीन विद्यालय संचालक प्रबन्धको, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों में आक्रोश पनपने लगा है। जो आगामी विधान सभा चुनाव में नाराजगी के रूप में परिणाम में दिखने की सम्भावना प्रबल हो गयी है। विद्यालय बन्द होने से विद्यार्थियों के पठन पाठन पर काफी प्रतिकुल असर पडऩे लगा है। जिससे अभिभावकों में भी आक्रोश पनपने लगा है। इस सम्बन्ध में राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला बलुआ के प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि बीते वर्ष करीब 9-10 माह विद्यालय संचालन पर लगातार प्रतिबंध रहा। किसी प्रकार से विद्यालय खुला तो फिर तीसरी लहर के नाम पर विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है जिससे प्रबन्धकों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई प्रबन्धकों को गाडिय़ों के फाइनेंसरो से जहां मुंह छिपाना पड़ रहा है। वहीं आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल शेरपुर मारूफपुर के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय ने कहा कि शासन की दोमूही गाइडलाइंस से शिक्षा का स्तर अवनति की ओर अग्रसर है जो कहां जाकर रूकेगा कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जनपद में देवालय, मुद्रालय, मदिरालय, चुनाव कार्यालय, वस्त्रतालय, अधिकारी कार्यालय, न्यायालय सभी खुले हैं इतना ही नहीं मौनी अमावस्या पर लाखों की भीड़ बलुआ घाट पर जुटी रही उससे कोरोना नहीं हो रहा है। मगर विद्यालय के खुलने से कोरोना फैल रहा है। हर गली चौराहे पर संचालित कोचिंग सेंटरों के संचालन हो रहाा है जिससे कोई दिक्कत नही सिर्फ विद्यालयों के संचालन में सरकार को कोरोना संक्रमण का भय है जो सरकार के शिक्षा के प्रति सौतेलापन को जाहिर करता है। सरकार आनलाइन शिक्षा की बात कह रही है शहरी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां संसाधनों की कमी है वहां ऐसे प्रस्ताव का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबन्धकों, शिक्षकों, अभिभावकों व शिक्षार्थियों के हित में विद्यालय संचालन के लिए सरकार को तत्काल निर्देश जारी करने की कोशिश करनी चाहिए।
Related Articles
पशु तस्करों-पुलिस के भागमभाग में घटनाएं हो रही घटित
Post Views: 446 चकिया। पशु तस्करों के पुलिस से भागमभाग के खेल में कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसमें पशु तस्करों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। पहला मामला मार्च 2004 को चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर बियर के पास पशु तस्कर के वाहन के आने की सूचना पर आई नगर तथा बबुरी थाने […]
चंदौली।बरसात होते ही जल भराव की उत्पन्न हुई समस्या
Post Views: 285 मुगलसराय। गुरुवार की शाम हुई बरसात पुन: शुक्रवार की दोपहर भी हुई। इससे निश्चित ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन सफाई के अभाव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी। जिससे लोगों को घरों से निकलने में असुविधा हुई। बरसात होने पर जल जमाव की समस्या से जीटी रोड […]
चंदौलीमतगणना में धांधली को लेकर प्रदर्शन
Post Views: 342 चहनियां। पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद हुयी मतगणना से असन्तुष्ट रानेपुर गांव के प्रधान पद के उम्मीदवारों सहित अन्य कई ग्रामीणों ने गुरूवार को पुनर्गणना की मांग करते हुए ब्लाक मुख्यालय चहनियां में जोरदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना […]