मुगलसराय। स्थानीय रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में बाबा बैजनाथ धाम के लिए लोग रवाना होते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रावणी मेला के अवसर पर रेलवे द्वारा गया.जेसीडीह वाया पटना पटना-जेसीडीह, पटना.आसनसोल एवं रक्सौल.भागलपुर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढऩे पर नियंत्रण करने की रूपरेखा भी बनाई गई है। बाबा बैद्यनाथ धाम झारखंड के देवघर जिले में स्थित है। ऐसी मान्यता है कि स्वयं भगवान शिव जहां.जहां प्रकट हुए वहां.वहां शिवलिंग को ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है। बाबा बैद्यनाथ का खास महत्व इसलिए भी है। यही वजह है कि कांवडय़िा 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करते हैं। इसी श्रद्घा को लेकर दो सौ किमी क्षेत्र के आस-पास के लोग भारी संख्या में स्थानीय रेलवे स्टेशन से संबंधित ट्रेन को पकड़कर रवाना होते हैं। जलाभिषेक को लेकर नगर में भी पुलिस गश्त कर यातायात को सुगम बनाने में रविवार को लगी रही। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार सावन माह के पहले सोमवार को कावरियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन नें रूट डायवर्जन किया। सावन के पावन पर्व पर स्थानीय चौराहे से वाराणसी मार्ग पर जाने वाले ऑटो, ई रिक्सा जैसे सवारी वाहनो को पूर्वत: रोक दिया गया है। वही सिर्फ दो पहिया वाहन व प्राइवेट वाहन को वाराणसी जाने दिए जा रहा है। वही यातायात प्रभारी श्याम जी यादव नें बताया की सोमवार सुबह से पूरा दिन सिर्फ दो पहिया व पैदल वालो को स्थानीय चौराहे से अनुमति प्रदान की गई है और यह नियम सोमवार की रात देर तक लागु रहेगा। रविवार के दिन भी लगभग दो घंटे सवारी वाहनो को रोक दिया और सभी को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। इस दौरान रूट डायवर्जन होने के कारण पड़ाव से वाराणसी जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। वाहनों के न चलने से लोग पैदल ही या एक दूसरे से लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।
Related Articles
चन्दौली। समीक्षा बैठक में कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश
Post Views: 487 चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड संक्रमण से बचाव व प्रभावी नियत्रंण के लिए जनपद में किये जा रहे कोविड-19 टीकाकारण के अंतर्गत अंतर्विभागीय समन्वय एवं विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। जनपद में 45 वर्ष के ऊपर के नागरिकों के […]
चंदौली।ब्लाक जाने वाले जर्जर रोड को लेकर रोष
Post Views: 533 सकलडीहा। सकलडीहा विधान सभा की मुख्य मार्ग से लेकर लिंक मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गई है। इसके बाद भी सत्ताधारी दल के नेता से लेकर अधिकारी मौन साधे हुए है। ब्लॉक से लेकर तहसील मुख्यालय तक जाने वाली मार्ग बीते कई माह से जर्जर है। आये दिन दुर्घटना होने से ग्रामीणों […]
चंदौली।सांसद को बाबा कीनाराम आने का दिया न्योता
Post Views: 614 चहनियां। खण्डवारी गांव के प्रधानपति सतीश गुप्ता शनिवार की देर शाम को दिल्ली स्थित सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान बाबा कीनाराम नगरी रामगढ़ में आने का न्यौता भी दिया। सांसद को नेशनल फेडरेशन आफ वॉलंटरी ब्लड डोनर आर्गेनाजेशन का ब्रोशर भी दिया गया। प्रधानपति सतीश गुप्ता ने फोन […]