अलीनगर। आषाढ़ मास में खेतों में उड़ रहे धूल किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यही नहीं धान की नर्सरी भी इसी तीखी धूप में पीले पडऩे लगी है। तीखी धूप में नर्सरी भी सूख जाने की चिंता किसानों के माथे पर साफ दिखने लगी है। आषाढ़ मास दो.तीन दिन मात्र बाकी है। इस स्थिति में किसानों के धान की रोपाई अषाढ़ व आधा श्रावण मास रोपाई का मुख्य समय किसानों द्वारा माना जाता है। लेकिन यह समय भी चंद दिन बचा है। इस स्थिति में किसानों को धान की नर्सरी बचाना ही चुनौती बन चुकी है। बसनी गांव के किसान का मानना है कि भगवान के साथ.साथ अधिकारी भी किसानों से रूठे हुए हैं। जिससे किसानों के खेतों में पड़ी धान की नर्सरी भी सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। टडिया उर्फ कैथापुर गांव निवासी राजकुमार पप्पू ने बताया कि धान के कटोरा में पानी का अभाव किसानों को सताना बहुत बड़ी बात है। नहरों का जाल फिर भी अकाल साबित हो रही है जनपद की गंगा नहर। जीवनपुर गांव निवासी कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि आषाढ़ मास पूरा बीतने के बाद भी बरसात नहीं होना किसानों के ऊपर संकट मंडरा रहा है। रूपेठा गांव निवासी राकेश यादव ने बताया कि नहरें खुदाई के अभाव में टेल तक पानी पहुंचाने में विवश दिख रही है। ऊपर से भगवान का रूठना किसानों के लिए कहीं न कहीं सशंकित करने का काम कर रहा है।
Related Articles
चंदौली। मैक्सवेल की छात्राओं ने निकाली रैली
Post Views: 936 चंदौली। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज की नर्सिंग की छात्राओं द्वारा रैली निकाला गया। रैली को मैक्सवेल इंस्टीटयूट के डायरेक्टर डा० के एन पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। रैली में शामिल मेडिकल साइंसेज की नर्सिंग […]
चंदौली। जन चौपाल में संचालित योजनाओं का लगा स्टाल
Post Views: 2,285 चहनियां। चलो चन्दौली ग्राम चौपाल के तहत शुक्रवार को पकड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर जनचौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक ने बच्चो का अन्न प्रासन्न व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं लड़कियों को पोषण पोटली […]
चंदौली। बेटियों को मिले बराबरी का दर्ज:राजनारायण
Post Views: 565 चंदौली। सपा के प्रमुख प्रदेश महासचिव राजनारायण बिंद ने बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने पर बल दिया। कहा कि बेटियां को बराबरी का दर्जा दे, तभी समाज में व्यापक बदलाव आएगा। आह्वान किया कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। लिहाजा बूथ, सेक्टर व जोनल प्रभारी चुनाव को मजबूती से […]