चंदौली

चंदौली। त्योहारों पर अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई:अनिरुद्घ


सकलडीहा। विधान सभा चुनाव बीतने के बाद होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। एसपी के निर्देश पर रविवार को कोतवाली व डेढ़ावल और नईबाजार चौकी पर सीओ अनिरूद्ध सिंह की देखरेख में सभ्रांत नागरिकों की बैठक हुई। इस दौरान होलिका दहन, होली और जुम्मे की नमाज पर विशेष सर्तकर्ता रखते हुए भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील किया गया। इस मौके पर व्यापारी सहित कई गांव के प्रधान मौजूद रहे। इस बार होली का त्योहार और जुम्मे की नमाज के साथ सवेरात एक साथ मनाया जायेगा। होली के दिन जुम्मे की नमाज होना है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के लोग गंभीर है। शांतिपूर्वक त्योहार मनाने को लेकर दोनों समुदाय के सभ्रांत नागरिकों के साथ कोतवाली में बैठक हुई। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने सभी को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का अपील किया। चेताया कि होली के त्योहार पर चुनावी हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा ने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने की जानकारी दिया। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा, एसआई, भूपेश चन्द्र कुशवाहा, भैरोनाथ यादव, ग्राम प्रधान राजेश सेठ, अमरनाथ खरवार, सुरेन्द्र यादव, सतीश चंद्र, संजय यादव, सुभाष बिंद, राजेश, गुलाब मौर्या, नंदलाल, देवचन्द्र, विजय चौहान, अश्वनी श्रीवास्तव, मंजुलिका मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।