Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव, दी बधाई


लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथ जोरदार मुकाबला करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को काफी बधाई मिल रही है। समाजवादी पार्टी गठबंधन को 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सम्पन्न चुनाव में 125 सीट मिलने पर पार्टी के संस्थापक तथा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव भी काफी प्रसन्न हैं।

मुलायम सिंह यादव विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के तीन दिन बाद रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां पर नवनिर्वाचित कुछ विधायकों को अपने हाथ से जीत का प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके नेतृत्व क्षमता पर बधाई दी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर आज मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को अपना आशीर्वाद दिया। मुलायम सिंह यादव के आगमन से पहले अखिलेश यादव गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों से भी मिल रहे थे। इसी दौरान मुलायम सिंह यादव के आगमन पर अखिलेश यादव ने पांव छूकर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया।

 

इस दौरान सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को देखते ही मुलायम सिंह यादव बोले कि अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, सफलता की बहुत-बहुत बधाई। इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने उनको आगे की लड़ाई नई उर्जा और उत्साह के साथ लडऩे को भी कहा। इसी बीच मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आशु मलिक को जीत का सर्टिफिकेट भी दिया। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दस मार्च को नतीजे आने के बाद मुलायम सिंह यादव आज पहली बार समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर मिले सभी लोगों को समय भी दिया और पार्टी के पुराने लोगों से साथ वार्ता भी की। पुराने नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के बीच में वह काफी देर तक रहे।