मुगलसराय। टीचर्स सेल्फ केयर टीम एसएससीटी से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को दिवंगत शिक्षिका प्रमिला कुमारी के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरान जिला संयोजक कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि टीएससीटी ने अपने तीन दिवंगत शिक्षकों के नामिनी के खाते में 100-100 रुपये का आर्थिक सहयोग देकर मात्र दस दिन में 91 लाख रुपये से अधिक की सहयोग राशि भेजकर इतिहास रच दिया। कहा कि सकलडीहा विकासखंड के उकनी वीरमराय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रमिला कुमारी की बीते मई माह में हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया था। वही पीलीभीत के शिक्षक अजय कुमार गुप्ता व बरेली के शिक्षक देवरतन गंगवार का भी असामयिक निधन हो गया था। जिनके देहांत के बाद तीनों शिक्षकों के नामिनी के खातों में सहयोग राशि भेजी गई। बताया कि टीएससीटी की प्रांतीय कोर टीम की ओर से सहयोग अलर्ट जारी होते ही उप्र के शिक्षकों द्वारा 100-100 रुपये का आर्थिक सहयोग भेजकर दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की मदद की गई। इस मौके पर जिला प्रवक्ता देवन्त मौर्या, नंद कुमार शर्मा, कमलेश साहनी, मृत्युंजय सिंह यादव, निठोहर सत्यार्थी, वीरेंद्र प्रताप यादव, धनन्जय सिंह आदि मौजूद रहे।