चंदौली। आगामी त्यौहार होली और शबे.बरात को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को सदर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी अनिल राय के नेतृत्व में नगर के सभ्रांत नागरिकों व धर्मगुरुओं संग पीस कमेटी की बैठक की गयी। और आगामी त्यौहार को लेकर लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार होली व शबे.बारात को एक साथ मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाए। किसी भी तरह झूटी अफवाहों व खबरों पर ध्यान ना दे। अफवाह फैलाने वालों व अराजकतत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। कहा कि सभी लोग एक.दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। त्योहारों को सौहार्दपूर्ण व शांति वातारण में मनाने के साथ शांति.व्यवस्था बनाए रखे। और किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। और अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने होली पर हुड़दगियों को सचेत करते हुए कहा की सार्वजनिक स्थानों पर असमाजिक तत्वों व युवको द्वारा शराब का सेवन किया गया तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाएगी। वही पीडीडीयू नगर कोतवाली में थाना अध्यक्ष ब्रजेश चंद्र तिवारी ने आगामी त्यौहार होली व शबे.बरात को लेकर नगर के सभ्रान्त नागिरिको व धर्मगुरूओं अपील किया कि त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ मानए और इसके लिए आम जन्म मानस को भी जागरूक करें। इलिया थाना परिसर में रविवार को पुलिस शांति समिति की बैठक क्षेत्रधिकारी रामवीर सिंह व थानाध्यक्ष अमित कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में होली और शब.ए.बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों का शब.ए.बरात पर्व भी है। इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं।
Related Articles
चंदौली।जंक्शन से गुजरी आक्सीजन एक्सप्रेस
Post Views: 482 मुगलसराय। महामारी के मद्देनजर रेल द्वारा आक्सीजन की सप्लाई के लिए ट्रेने चलायी जा रही है। इसी क्रम में लखनऊ से बोकारो के लिए 20 वैगन वाली आक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई। जिसे यहां से स्कार्टिंग करते हुए रनिग स्टाफ आक्सीजन एक्सप्रेस को बोकारो तक ले जायेंगे। बोकारो में तीन खाली टैंकरों […]
चंदौली।शिव की अराधना से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति:महाराज
Post Views: 541 सकलडीहा। क्षेत्र के कटसिल गांव के काली माता मंदिर प्रांगण में मंगलवार की देर शाम तक महा शिवपुराण कथा का आयोजन चलता रहा। इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान शिव की चर्चा का विस्तार पूर्वक संदर्भ ग्रहण किया। इस मौके पर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण किया। शिव […]
चंदौली।राष्ट्रीय लोक अदालत में ७९३० वाद का निस्तारण
Post Views: 424 चंदौली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को तहसील सभागार सहित बाह्य स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुनील कुमार चतुर्थ ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान न्यायालयों में सुलह-समझौते के आधार पर 7930 […]